मनीष स‍िसोद‍िया ने गुजरात सीएम व श‍िक्षा मंत्री को द‍िया द‍िल्‍ली के स्‍कूल देखने का न्‍योता | Manish Siodia |

2022-04-14 2

#ManishSisodia #BhupendraPatel #Gujrat
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल व शिक्षा मंत्री जीतू भाई वघाणी को दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों का दौरा करने का न्यौता दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सरकारी स्कूलों के बच्चों व अध्यापकों से बात करने के लिए आमंत्रित किया है।